September 13, 2024
  • होम
  • पहले दिन ही अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला को सुनाया , बोले- सत्ता पक्ष पर भी लगाएं अंकुश

पहले दिन ही अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला को सुनाया , बोले- सत्ता पक्ष पर भी लगाएं अंकुश

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : June 26, 2024, 4:44 pm IST
New Delhi: लोकसभा चुनाव के बाद नतीजों के बाद स्पीकर पद भी खूब सुर्खियों में रहा. 18वीं लोकसभा का स्पीकर कौन होगा, किस पक्ष से होगा, सत्ता पक्ष या विपक्ष से होगा, तमाम तरह के सवाल थे,  लेकिन अब लोकसभा के स्पीकर पद का चुनाव हो गया है. जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी ओम बिड़ला ने I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी के. सुरेश को हराकर लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं. संसद के सभी सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिड़ला को बधाई दी. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ने भी ओम बिड़ला को बधाई दी, साथ ही तंज भी कस दिया. 

क्या बोले अखिलेश यादव ?

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पहले तो लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी. उसके बाद उन्होंने पिछली लोकसभा के दौरान सांसदों के निलंबन की बात छेड़ दी. और कहा कि ऐसा संसद में दोबारा ना हो, जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे. उन्होंने आगे कहा,” आप जिस पद पर बैठे हैं, वह पद कई गौरवशाली परंपराओं से जुड़ा हुआ है. आप न्यायधीश के रूप में काम करेंगे. हम ये भी चाहते हैं कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, हमारी आशा है कि ये अंकुश सत्ता पक्ष पर भी बना रहे. हम आपके सभी न्यायसंगत फैसलों के साथ खड़े रहेंगे. 

बता दें कि लोकसभा स्पीकर के हुए चुनाव में लोकसभा के स्पीकर के चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित सांसदों को 18 वीं लोकसभा में बोलने का अवसर दिया गया था. लेकिन इस अवसर पर जिन सांसदों को बोलने का मौका नही मिल पाया है उन्हें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मौका दिया जाएगा.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन