कोलकाता, पंजाब विधानसभा चुनाव (Election Results 2022) में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की अब देश के दो राज्यों में सरकार हो गई है. राजधानी दिल्ली की प्रदेश सरकार में आप की पिछले 7 सालों से काबिज है. अब आम आदमी पार्टी बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहती है. इसी वजह से आप की बंगाल इकाई रविवार को कोलकाता में पर्दापण यात्रा करने जा रही है।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में आम आदमी पार्टी अभी अपने संगठन के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है. इसके लिए आप ने जिला कमेटी गठित करना शुरू कर दिया है. आप अभी बंगाल के 10 से 12 जिलों में अपने संगठन को खड़ा करना चाहती है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंगाल में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना चाहते है और उसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आप बंगाल का पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल के इंग्लिश बाजार में आप के पोस्टर देखे गए थे. जिसमें लिखा था कि अब गंदी राजनीति को साफ करने के लिए बंगाल में आम आदमी पार्टी आ रही है. बंगाल में आप के प्रचार प्रसार पर राज्य की सत्ताधारी दल टीएमसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस पर मीडिया से बात करते हुए कहा आम पार्टी एक लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है और वो पहले भी बंगाल में रैली और जुलूस निकाल चुकी है।