• होम
  • राजनीति
  • कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से जगह नहीं: सीएम सईद

कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से जगह नहीं: सीएम सईद

जम्मू.  जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से टाउनशिप बनाने के प्रस्ताव की खबरों को खारिज कर दिया. घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कालोनी या टाउनशिप बनाए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और प्रांतीय […]

inkhbar News
  • April 9, 2015 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

जम्मू.  जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से टाउनशिप बनाने के प्रस्ताव की खबरों को खारिज कर दिया. घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कालोनी या टाउनशिप बनाए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस और प्रांतीय नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. 

मुफ्ती ने इसके जवाब में कहा, ‘हमारे पास विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से सेटेलाइट टाउनशिप बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. हम उन्हें उनके घरों में वापसी कराना चाहते हैं और उन्हें उनके मुस्लिम पड़ोसियों के बीच इज्जत के साथ रखना चाहते हैं. गलत सूचना की वजह ऐसी यह सोच बन रही है कि कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी.’

मुफ्ती ने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से जगह बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.’

Tags