नई दिल्ली. मोदी सरकार आगामी 8 अप्रैल को कैबिनेट में विस्तार कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पीडीपी सांसद महबूबा मुफ्ती, शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, बीजेपी से राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से हटाए जाने की अटकलें हैं. उन्हें राज्यपाल बनाया जा सकता है.