प्रशांत किशोर को मिला आंध्र प्रदेश में जगमोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस को जिताने का जिम्मा

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने वाले और हाल ही में पंजाब में कांग्रेस की वापसी कराने वाले पोलिटिकल रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को जीत दिलाने की कमान संभाल ली है.

Advertisement
प्रशांत किशोर को मिला आंध्र प्रदेश में जगमोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस को जिताने का जिम्मा
  • July 6, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद : पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने वाले और हाल ही में पंजाब में कांग्रेस की वापसी कराने वाले पोलिटिकल रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को जीत दिलाने की कमान संभाल ली है. 
 
वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता वाई एस जगमोहन रेड्डी ने हाल ही में नेताओं के साथ एक बैठक की है, जिसमें प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस ने 2019 में होने वाले चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. 
 
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद पी मिथुन रेड्डी ने कहा कि प्रशांत किशोर को हमने पार्टी बोर्ड में एक सलाहकार के रूप में शामिल किया है. ये फैसला पार्टी बैठक में मौजूद नेताओं के सामने लिया गया है. 
 
 
उम्मीद की जा रही है कि प्रशांत वाईएसआर कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं और कुछ इनपुट भी दे सकते हैं. बताया ये भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली पार्टी टीडीपी के शासन को देखते हुए प्रशांत किशोर ने आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. 
 
अविभाजित आंध्र प्रदेश के विभाजन के तुरंत बाद, 2014 के चुनाव में वाईएसआर सत्ता हासिल करने में असफल होने गई थी. यही वजह है कि वाईएसआर ने 2019 में सत्ता में आने के लिए ये फैसला लिया है. 
 
 
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर बीजेपी के राजनीतिक रणनीतिकार थे. उन्होंन बीजेपी को सत्ता में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. 
 

Tags

Advertisement