Live

PM Modi Trinidad and Tobago Visit Live: प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को पीएम मोदी ने भेट किया महाकुंभ का जल

Updated: July 4, 2025 02:51:49 PM IST

PM Modi Trinidad and Tobago Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी आज त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली यात्रा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर टोबैगो के पीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

Summary: PM Modi Trinidad and Tobago Visit Live:त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी का संबोधन, क्विज के विजेताओं से की मुलाकात

Live Updates

09:13 (IST) 04 Jul 2025

हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और पत्थर भेजे थे-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने मीलों दूर बैठे भारतीयों की श्री राम में आस्था की प्रशंसा की। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आपने 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की वापसी का उत्साहपूर्वक स्वागत  किया होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और पत्थर भेजे थे।

08:12 (IST) 04 Jul 2025

प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को बताया 'बिहार की बेटी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया, प्रवासी भारतीयों के साहस की प्रशंसा की और पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को 'बिहार की बेटी' बताया। उन्होंने राज्य के साथ उनके पूर्वजों के संबंधों को याद किया और उनसे कैरेबियाई देश में गंगा की धारा में सरयू और महाकुंभ का जल अर्पित करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे। कमला जी खुद वहां गई हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।'

08:11 (IST) 04 Jul 2025

छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड दिए जाएंगे. हम सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े हैं. आप अपनेपन से जुड़े हैं। भारत आपका स्वागत करता है और आपको गले लगाता है!’

08:09 (IST) 04 Jul 2025

हम सभी लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स के मुरीद थे-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में कहा, 'जब मैं 25 साल पहले यहां आया था, तो हम सभी लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स के मुरीद थे। आज सुनील नारायण और निकोलस हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही जोश भरते हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।'

08:03 (IST) 04 Jul 2025

पीएम मोदी ने संगम के पवित्र जल को किया भेट

पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को महाकुंभ से संगम एवं सरयू नदी का पवित्र जल तथा राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

#WATCH | Port of Spain: Prime Minister Narendra Modi presents holy water of Sangam and Saryu River from Maha Kumbh and a replica of Ram Mandir to the Prime Minister of Trinidad and Tobago, Kamla Persad-Bissessar.

(Video: DD News) pic.twitter.com/o2yMl1Vt9G

— ANI (@ANI) <a href="

08:02 (IST) 04 Jul 2025

गुनगुनाते पक्षियों की इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं-पीएम मोदी

त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं कुछ समय पहले ही गुनगुनाते पक्षियों की इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं। और मेरी पहली बातचीत यहां भारतीय समुदाय के साथ है। यह पूरी तरह से स्वाभाविक लगता है क्योंकि हम एक परिवार का हिस्सा हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है।"

07:51 (IST) 04 Jul 2025

नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में सामुदायिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा

त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी और त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम और सीता राम से की।

07:45 (IST) 04 Jul 2025

क्विज के विजेताओं से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। यहां उन्होंने भारत को जानो क्विज के विजेताओं शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम ने कहा, 'त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत को जानो क्विज के विजेताओं शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से मुलाकात की। इस क्विज ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी पैदा की है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय की भागीदारी को गहरा किया है।'