Live

PM Modi Argentina Visit Live Updates: दो दिवसीय अर्जेंटीना दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, यहां जानें पल-पल की अपडेट

Updated: July 6, 2025 10:27:02 AM IST
PM Modi Argentina Visit Live Updates (अर्जेंटीना के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी)

PM Modi Argentina Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और भारत-अर्जेंटीना व्यापार शिखर सम्मेलन 2025 में भी हिस्सा लेंगे।

Summary: PM Modi Argentina Visit Live Updates: दो दिवसीय अर्जेंटीना दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, यहां जानें पल-पल की अपडेट

Live Updates

13:48 (IST) 05 Jul 2025

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। मोदी ने कहा, "हम कृषि, महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी और निवेश के क्षेत्रों सहित अपने पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"

12:35 (IST) 05 Jul 2025

दोनों देशों के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें चल रहे सहयोग की समीक्षा की जाएगी तथा रक्षा, कृषि, खनन, तेल एवं गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार एवं निवेश तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

12:05 (IST) 05 Jul 2025

PM Modi का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अर्जेंटीना में भारतीय प्रवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किए जाने पर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "सांस्कृतिक जुड़ाव के मामले में दूरी कोई बाधा नहीं है! ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह देखना वाकई बहुत भावुक करने वाला है कि कैसे घर से हजारों किलोमीटर दूर, भारत की भावना हमारे भारतीय समुदाय के माध्यम से चमकती है।"

Distance is no barrier when it comes to cultural connect!

Honoured by the gracious welcome from the Indian community in Buenos Aires. It is truly moving to see how, thousands of kilometres away from home, the spirit of India shines brightly through our Indian community. pic.twitter.com/k1qH88dMmw

— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="

11:49 (IST) 05 Jul 2025