• Home>
  • Gallery»
  • Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल

Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल

मिठाई तो हम सब खाते हैं लेकिन काफी सारी मिठाइयां है जिसके बारे में हमें पता नहीं होता हैं। कभी-कभी हमें वह मिठाइयां पसंद भी नहीं आती है जो हम खाते हैं लेकिन कुछ ऐसी मिठाइयां होती है जो खाते ही मन करता है कि और खाया जाए ऐसी कौन-कौन सी मिठाई है जिसे खाकर आपका दिल खुश हो जाएगा और साथ ही साथ आप इस मिठाई को हर त्यौहार में खरीद लेंगे और अपने घर वालों के साथ खाएंगे।

Last Updated: जुलाई 6, 2025 | 12:25 पूर्वाह्न IST
Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल - Gallery Image
1/6

तिल गुड़ के लड्डू

यह लड्डू हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है इसे हम मकर संक्रांति के टाइम पर बनाते हैं यह मिठाई ना ज्यादा मीठी होती है ना खराब इससे हमारा वजन भी काम रहता है और साथ ही साथ हमारी इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।

Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल - Gallery Image
2/6

पिस्ता बर्फी

पिस्ता बर्फी ज्यादातर त्योहारों के समय में बनाई जाती है लोग इसे खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं यह पिस्ता से बनती है और साथ ही साथ इसमे खोया भी डाला जाता है लेकिन इसे डायबिटीज के मरीज नहीं खा सकते हैं।

Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल - Gallery Image
3/6

काजू कतली

काजू कतली जितनी ही महंगी है उतनी खाने में भी स्वादिष्ट है यह शादियों के टाइम पर और साथ ही साथ त्योहार के टाइम पर बिकती है काजू कतली दूध और काजू को पीसकर बनाई जाती है जो कि खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।

Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल - Gallery Image
4/6

बादाम का हलवा

बादाम का हलवा बादाम में नारियल और दूध के मिलकर बनाया जाता है यह भी त्योहार पर बनाए जाने वाला एक खास व्यंजन मे से एक है जो लोग खुशी से खाते हैं इसे खाने से हमारे शरीर में ताकत भी आती है।

Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल - Gallery Image
5/6

साबूदाने की खीर

साबूदाने की खीर तो ज्यादातर जो व्रत रखता है वह खाता है साबूदाने की खीर में नारियल, चीनी और साबूदाना साथ ही साथ दूध मिलाकर उसे बनाया जाता है लेकिन अगर आपको सर्दी हो जाती है तो साबूदाना खाना आपके लिए थोड़ा हानिकारक हो सकता है लेकिन साबूदाना खाने से आपके शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।

Divine Vegan Sweets: अगर आप भी है मीठे के दीवाने तो ट्राइ करें ये मिठाई जो रखेगी आपकी सेहत और स्वाद का ख्याल - Gallery Image
6/6

मुरब्बा

कच्चे आम की मिठाई को मुरब्बा भी कहा जाता है इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारे शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। इसे खाने से हमारा स्वास्थ्य सही रहता है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे रोज कॉफी पीने से क्या होता है?