• Home>
  • Gallery»
  • Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास

मेहंदी जो हर किसी को लगाना पसंद होगा बाहर इसे टैटू के नाम से जाना जाता है। वही भारत में इसको सिंगार में से एक माना जाता है। मेहंदी को हर महिला लगाती है चाहे उसकी शादी हो रखी हो या नहीं चाहे वह त्यौहार हो या फिर कोई बड़ा इवेंट तो चलिए जानते हैं इस हरियाली तीज हम किसकिस तरीके की मेहंदी का डिजाइन लगा सकते हैं।  

Last Updated: जुलाई 5, 2025 | 5:37 अपराह्न IST
Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
1/7

फ्लोरल डिजाइन

इस मेहंदी में हमें अलग-अलग तरीके के हाथों में फूल जैसे कि गुलाब कमल यह सब हम महिलाओं के हाथ में लगाते हैं । सावन में या फिर हरियाली तीज के टाइम पर महिलाएं इसे लगाती है और मेहंदी लगवाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है जिससे कि लोग मेहंदी लगा के पैसे भी कम सकते है ।

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
2/7

मोर वाली मेहंदी

मोर तो हर किसी को पसंद है लेकिन मोर को हाथ में सजना भी कुछ लोग को पसंद होता है इसीलिए हम मेहंदी के द्वारा अपने हाथों को मोर की खूबसूरती से सजाते हैं जितना खूबसूरत मोर होता है उससे भी ज्यादा यह मोर वाला मेहंदी वाला डिजाइन खूबसूरत होता है। मोर मेहंदी हर किसी को हर सीजन में पसंद आते चाहे वह शादी हो या फिर कोई फंक्शन या फिर कोई त्यौहार ।

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
3/7

ब्राइडल मेहंदी

ब्राइडल मेहंदी जब किसी लड़की की शादी होने वाली होती है तो दोनों के हाथों में लगाई जाती है मेहंदी को पीसकर लगाना अच्छा माना जाता है यह दुल्हन के हाथों में लगाई जाती है जिसके लिए एक अलग से सेरेमनी होती है जिसमें पूरे परिवार के लोग शामिल होते हैं और दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाती है ।

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
4/7

मुगल आर्ट डिजाइन

इस मेहंदी के डिजाइन में हम अपने हाथों में चांद या फिर झरोखों को बनाते हैं यह ज्यादातर मुसलमान लोग लगाते हैं इसमें काफी सुंदर तरीके से कारीगरी की जाती है जो हाथों पर देखने में भी बहुत सुंदर लगती है।

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
5/7

हाफ मेहंदी

अगर जिन लोगों को पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो वह तो वह आधे हाथों में मेहंदी लगा सकते हैं जिससे कि उनके हाथ भी सही रहे और साथ ही साथ खूबसूरत भी लगे ।

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
6/7

ग्लिटर डिजाइन मेहंदी

मेहंदी एक तरीके की नहीं होती मेहंदी के अलग-अलग पैक्स आते हैं या तो वह मेहंदी लाल होती है या ऑरेंज कोई कोई टैटू बनाने वाली मेहंदी भी आती है जिसे हम टेंपरेरी टैटू के नाम से भी जानते हैं और कुछ मेहंदी ऐसे भी होती है जो चमकदार होती है जिन्हें ज्यादातर औरतें अपनी शादियों में या शादी के बाद लगती है।

Teej Mehndi Design: इस तीज आप भी लगाएं ये कुछ मेहंदी डिजाइन और बनाएं त्योहार को खास - Gallery Image
7/7

simple one design

मेहंदी बहुत अलग-अलग तरीकों से लगाई जाती है कभी आधे हाथ तो कभी पूरे हाथों में कभी-कभी पूरे हाथों में लगाना मेहंदी लोग को पसंद नहीं होता है इसलिए वह खाली एक वन का डिजाइन लगाते हैं वह भी हम इस इवेंट पार्टी या फिर हरियाली तीज जैसे त्योहारों पर लगा सकते हैं।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे