सुंदर पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक है,जो वर्तमान में गूगल के सीईओ है,इनकी यात्रा करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणादायक है.पिचाई दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ हैं,10 जून 1972 को तमिलनाडु केे मदुरै में जन्मे थे , इनके पिता रेगुनाथ पिचाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और मां लक्ष्मी स्टेनोग्राफर थी…
पिचाई चेन्नई के जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी (कक्षा 12) की पूरी की.जिसके बाद आईआईटी खड़गपुर में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की…
भारत में स्नातक करने के बाद पिचाई विदेश निकल गए स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में एमएस करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका गए…
पिचाई Google में Vice President Of Product Management के रूप शुरू किया , जहां उन्हें Google Toolbar पर ध्यान देना था ...
पिचाई की शादी अंजली पिचाई से हुई जिससे IIT खड़गपुर से उनकी दोस्त थी, और फिर दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया और उनकी जीवन खूबसूरत और मजबूत जोड़ी में बदल गई…
पिचाई स्किल सीखने को बढ़ावा देते हैं,पिचाई बताते है कि हमें जिज्ञासु बने रहना चाहिए, नए विचारों को स्वीकार के प्रति खुले रहना होगा जो हमें व्यक्तिगत और हमारे काम को बढ़ावा देगा …
2006 में माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर पर बिंग को डिफॉल्ट सर्च इंजन बना दिया जिससे गूगल पर खतरा आया तब पिचाई ने Google Chrome लांच करने का प्लान बनाया...