नई दिल्ली. नए साल 2020 में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगने जा रहा है जो भारत में नजर आएगा. बताया जा रहा है कि साल का पहला सूर्य ग्रहण रिंग होगा. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा जो 2020 का आखिरी भी होगा. सूर्य ग्रहण का इंसान पर गहरा प्रभाव बताया गया है. सूर्य ग्रहण 2020 का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा जो ग्रहण के बाद समाप्त होगा. सूतक काल के दौरान कई तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. विज्ञान में सूर्य ग्रहण को एक खगोलीय घटना कहा जाता है. यानी जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है तो सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती हैं. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.