नई दिल्ली. Surya Grahan 2019: साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ने वाला है. इस बार सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन पड़ रहा है. इसलिए ग्रहण काल का प्रभाव और भी ज्यादा रहेगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार 25 दिसंबर शाम से ही सूतक काल शुरू हो जाएगा. जो सूर्य ग्रहण के बाद समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल का समय अशुभ माना जाता है और कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद घर, मंदिर, शरीर आदि की शुद्धि कर ही शुभ कार्य किए जाते हैं. आगे की स्लाइड में जानें कि सूर्य ग्रहण के दौरान घर की शुद्धि कैसे करें. साथ ही किस प्रकार की सावधानियां बरतें.