Scropio- वृश्चिक राशि पर सूर्य देव के राशि परिवर्तन का प्रभाव-
सूर्य देव का गोचर वृश्चिक राशि के द्वादश यानी बारहवें भाव में रहेगा. यह आर्थिक रूप से शुभ है. हालांकि निजी और पारिवारिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कारोबार के विस्तार के लिए यह शुभ समय होगा. आय के अतिरिक्त स्रोत विकसित होंगे. निजी संबंधों में दरार आएगी. प्रेमी जोड़ों के लिए परेशानियां खड़ी होंगी. मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. किसी मित्र अथवा करीबी से धोखा मिल सकता है, संभकर रहें. छोटी-मौसमी बीमारियों से सेहत बिगड़ेगी.