नई दिल्ली. दिवाली से पहले 18 अक्टूबर 2019 से सूर्य देवता कन्या से तुला राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव का गोचर एक महीने तक तुला राशि में रहेगा. इस दौरान तुला और कन्या राशि के साथ ही मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मकर, धनु और मीन राशि पर भी कई प्रभाव पड़ने वाले हैं. सूर्य देव को सभी नौ गृहों का राजा माना जाता है. यही कारण है कि सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है. सूर्य देव की आराधना से जीवन में होने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने का आत्मविश्वास मिलता है.
शुक्रवार 18 अक्टूबर 2019 की सहर यानी 17 अक्टूबर को आधी रात 12 बजकर 41 मिनट को सूर्य देव का गोचर कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेगा. जिसके बाद 17 नवंबर 2019 देर रात करीब 12.30 बजे तक सूर्य देव इसी राशि में रहेंगे. एक महीने तक सभी 12 राशि के जातकों पर इसका प्रभाव होगा. आइए जानते हैं कि सूर्य देव के राशि परिवर्तन से आपको क्या लाभ होगा या किस प्रकार की हानि झेलनी पड़ेगी.