चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फिर गौतम नवलखा की अपील को जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस आर रवींद्र भट्ट की बेंच में भेजा लेकिन इस बेंच में जस्टिस आर रवींद्र भट्ट ने केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. तीन जजों की इस बेंच को गुरुवार को सुनवाई करनी थी. गौतम नवलखा के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को गुरुवार को कहा कि नवलखा को गिरफ्तारी से मिली राहत शुक्रवार को खत्म हो जाएगी तो कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी.
फोटो- जस्टिस आर रवींद्र भट्ट