नई दिल्ली. South Korean Popstar Sulli Photos: दक्षिण कोरिया की सबसे फेमस सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल सुली की असामयिक मौत से दुनियाभर के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. सुली नाम से फेमस चोई जिन-री की लाश संदिग्ध स्थिति में उनके सियोल स्थित अपार्टमेंट पर बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि सुली डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थीं और शायद यही उनकी मौत की वजह है. सुली की मौत की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस संवेदनाएं जता रहे हैं. सुली ने साल 2009 में साउथ कोरियन गर्ल बैंड f(x) से सिंगिंग डेब्यू किया