सुली ने साल 2009 में उन्होंने साउथ कोरियन गर्ल बैंड f(x) से सिंगिंग डेब्यू किया था. कुछ ही समय में वह दक्षिण कोरिया की सबसे पॉप्युलर सिंगर हो गईं. हालांकि साल 2015 में सुली बैंड से अलग हो गईं और उन्होंने सोलो सिंगर और एक्ट्रेस के रूप में करियर शुरू किया और काफी फेमस हुईं.