जिंदादिली की मिसाल थीं सुली. महज 25 साल में वह साउथ कोरिया की सबसे फेमस सिंगर और एक्ट्रेस थीं. सुली ने साल 2005 में महज 11 साल की उम्र में Ballad of Seodong ड्रामा में प्रिंसेस सिओनवा ऑफ सिला का किरदार निभाया था. दुनियाभर के फैंस सुली की मौत के बाद सदमे में हैं.