मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. गांगुली बीसीसीआई के 39 अध्यक्ष बने हैं. प्रिंस ऑफ कोलकाता और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगली 23 अक्टूबर को होने वाली बैठक के बाद से बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाने के बाद सौरव गांगुली का कहना है कि कि फोकस घरेलू क्रिकेट पर रहेगा. वह ऐसा माहौल बनाएंगे जिसके चलते आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन क्रिकेटर मिल सकें. सौरव गांगुली एक क्रिकेटर और कप्तान के रूप में काफी सफल रहे. भारतीय टीम को आक्रामक बनाने का श्रेय गांगुली को जाता है. वह अपने क्रिकेट करियर में सबसे आक्रामक कप्तान रहे. आइए एक नजर डालते हैं सौरव गांगुली के नए प्रेसीडेंट बने सौरव गांगुली के करियर पर.