सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी अपने घर की चौखट के बाहर कदम नहीं रखें. अगर कोई संकट ही है तो ही अपने घर से बाहर निकलें. दरअसल ऐसा करने से सूर्य ग्रहण की किरणों का बुरा असर आपके भ्रूण पर पड़ सकता है जिसका नुकसान शिशु को बड़े रूप में हो सकता है. शिशु विकलांग भी हो सकता है. वहीं सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद कोशिश करें की जल्द से जल्द नहा लें. बताया गया है कि ग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिला को स्नान करना चाहिए जिससे शिशु को त्वचा संबंधी रोग न हो.