नई दिल्ली. हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को खास मान्यता दी गई है. इस साल आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ने जा रहा है. साल 2019 का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी और दूसरा 2 जुलाई को लगा था. सूर्य ग्रहण का इंसान से लेकर जीव- जंतुओं पर भी गहरा प्रभाव होता है. इसी वजह से ग्रहण के दौरान कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बताया गया है. ग्रहण का काफी असर गर्भवती महिलाओं पर भी होगा. गर्भवती महिलाओं को भी सूर्य ग्रहण के दौरान काफी सावधानी बरतनी चाहिए वरना होने वाले शिशु नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.