नई दिल्ली. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को पड़ने जा रहा है. ग्रहण सुबह 8 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण, व्यक्ति की राशि पर इसका अच्छा और बुरा प्रभाव जरूर पड़ता है. कहा जा रहा है कि सूर्य ग्रहण का मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर असर होगा लेकिन इनमें मेष और मिथुन राशि के जातकों पर गहरा प्रभाव होगा. इसलिए आज हम आपको बताएंगे सूर्य ग्रहण के प्रभावों से कैसे बचें मेष और मिथुन राशि के लोग.