नई दिल्ली. शनिदेव को ब्राह्मांड का न्यायधीश माना गया है. अगर किसी व्यक्ति पर शनि भारी हो जाए तो उसके जीवन में संकट शुरू हो जाते हैं. शनि के राशिवर्तन यानी शनि गोचर का व्यक्ति के जीवन में खास महत्व बताया गया है. 24 जनवरी 2020 में शनि मकर राशि में गोचर करने जा रहा है जिसका असर तुला राशिफल पर पड़ रहा है. तुला राशि के लोगों के चौथे भाव में शनि का गोचर होने जा रहा है. इस वजह से इन सभी लोगों पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी. हालांकि, शनि के केंद्र में होने से इस राशि के लोगों को शश योग का लाभ मिलेगा. जानिए तुला राशि के लोगों पर क्या होगा शनि गोचर का प्रभाव.