कर्क राशि के लिए शनि सातवें और आठवें भाव के स्वामी होते हैं. शनि जब मकर राशि में गोचर करेंगे तो कर्क राशि के लोगों को शानदार लाभ की प्राप्ति होगी. साथ ही जो अविवाहित हैं और वर-वधु की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश पूरी होगी. जल्द विवाह का योग बनेगा. साथ ही लोगों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. लेकिन जब शनि का गोचर कुंभ राशि में होगा तो उस दौरान शनि कर्क राशि के आठवें भाव में गोचर करेंगे. इसकी वजह से आपको लॉटरी या सट्टे में फायदा मिल सकता है. साथ ही ससुराल पक्ष से भी कुछ लाभ हो सकता है.