नई दिल्ली. साल 2020 की 24 जनवरी में पूरे 30 साल बाद शनि मकर राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि की मकर और कुंभ राशि बताई गई है. यानी इस बार शनि स्वंय की राशि में प्रवेश करेंगे. साल 2022 में शनि स्वंय राशि कुंभ में गोचर करेंगे. इस साल और 2022 में शनि के मकर और कुंभ राशि में प्रवेश करने से पांच राशियों की किस्मत खुलने जा रही हैं. वे सभी पांच राशियां हैं मेष, वृषभ, कर्क, तुला और मकर राशि. शनि के दोनों राशियों में गोचर से इन सभी राशियों को साल 2025 तक लाभ की प्राप्ति होगी.