नई दिल्ली. कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत मनाया जाता है. इस व्रत के दौरन शिव शंकर भोलेनाथ भगवान की पूजा का विधान है. जो लोग प्रदोष व्रत को करते हैं उनके परिवार में सभी तरह की सुख-शांति आती है. साथ ही जीवन की सभी बड़ी परेशानियां दूर भाग जाती हैं. कुछ विशेष कार्यों के लिए अलग-अलग प्रदोष व्रत भी बताए गए हैं. इस साल 24 नवंबर 2019 को रवि प्रदोष व्रत है. जबकि भौम प्रदोष व्रत 10 दिसंबर को पड़ रहा है. जानिए सभी प्रदोष व्रत से मिलने वाले लाभ के बारे में.