नई दिल्ली. पौष माह इस साल 13 दिसंबर से लगने जा रहा है जो नए साल के पहले महीने जनवरी की 20 तारीख को खत्म होगा. हिंदू पंचाग के मुताबिक, साल के दसवें महीने को पौष माह कहा जाता है. दरअसल भारतीय महीनों के नाम नक्षत्रों पर आधारित हैं. जिस भी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा जिस नक्षत्र में रहता है, उस मास का नाम उसी नक्षत्र के आधार पर रखा गया है. पौष मास की पूर्णिमा को चांद पुष्य नक्षत्र में रहता है इसलिए इस माह को पौष मास कहा जाता है.