बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड ने यशराज की फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने इशकजादे,शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क. किल दिल और जबरिया जोड़ी जैसी कई फिल्में कीं. फिल्मों में उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया. आने वाले दिनों में परिणीति को द गर्ल ऑन द ट्रेन और सानिया नेहवाल की बायोपिक में देखा जाएगा. परिणीति ने आज धूम-धाम के साथ अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. परिवार और रिश्तेदारों से लेकर बॉलीवुड के कई लोगों ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी. इस बार परिणीति ने अपना जन्मदिन अलीबाग में मनाया. लेकिन क्या आपको पता है कि 31 साल की परिणीति चोपड़ा अभी जितनी खूबसूरत दिखती है वह बचपन में भी उतनी ही क्यूट और प्यारी दिखती थी. ये हम नहीं कह रहें बल्कि परिणीति की बचपन की फोटो कह रही है. आप भी उनके बचपन की फोटो को देख कहेगें क्यूटनेस ओवरलोड.