नई दिल्ली. 2019 साल का अन्त बहुत जल्द होने वाला है और नये साल का आगमन के इंतजार में बहुत सारे लोग है. 2020 की स्वागत के लिए देशभर के कई शहर तैयार किए दा रहे हैं. 2019 का साल बहुत लोगों के लिए काफी शानदार रहा तो कई लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा है. फिर भी सारे लोग न्यू ईयर को अपने- अपने तरीके से मनाने की तैयारी कर रहें हैं. बहुत सारे लोग न्यू ईयर के मौके पर अपने शहर से दूर दूसरे शहर जाकर सेलिब्रेट करते हैं. न्यू ईयर के दिन लोग मुंबई, गोवा, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे भीड़-भाड़ वाली शहर में जाकर पार्टी करना चाहते हैं तो कई लोग इस दिन हिल्स स्टेशन जाना पसंद करते हैं जैसें- शिमला, मनाली, दार्जलिंग, गंगटोक, उटी, और कश्मीर की वादियों में. आइए जानते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भारत के 10 बेहतरीन शहर और हिल स्टेशन के बारे