नई दिल्ली. Mercury Transit 2019 Effects: बुध का तुला राशि से वृश्चिक राशि में गोचर हो चुका है. जन्मकुंडली और राशिफल में इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ता है. बुध को मंगल का शत्रु मानते हैं. जबकि वृश्चिक राशि मंगल की दूसरी राशि है. यानी कि बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने पर सिर्फ इस राशि ही नहीं बल्कि मेष, मिथुन और धनु राशि के जातकों के लिए भी अशुभ रहेगा. आइए जानते हैं कि बुध का वृश्चिक राशि में गोचर होने से किस राशि पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा? साथ ही इस दौरान किस तरह की सावधिनायां बरतनी जरूरी हैं?