नई दिल्ली. Margashirsha Purnima 2019:हिंदू पंचाग के अनुसार मास की 15 वीं और शुक्लपक्ष की अंतिम तिथि जिस दिन चंद्रमा आकाश में पूरा होता है, उस दिन को पूर्णिमा या पूर्णमासी कहते हैं. हर महीने की पूर्णिमा को कोई न कोई पर्व अथवा व्रत अवश्य मनाया जाता हैं. लेकिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा गुरुवार 12 दिसंबर 2019 को है. इस दिन चंद्र देव और भगवान शिव की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. कहते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सच्चे मन से पूजा करने से इसी जन्म में उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.पौराणिक धर्म ग्रंथो के अनुसारा माना जाता है कि सतयुग काल की शुरुआत इसी दिन से हुई थी.