नई दिल्ली. साल 2020 दस्तक देने जा रहा है. एक पूरा दशक खत्म हो गया जिसमें हमने कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अन्ना, अरविंद, रामदेव के आंदोलन देखे, नरेंद्र मोदी का सियासत में उभरना देखा और उनको दो बार देश का प्रधानमंत्री बनते भी देखा. अब नया दशक शुरू होने जा रहा है. जाहिर है कई सियासी चेहरे इस दशक में किनारे हो जाएंगे. लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज राजनीतिक तौर पर लगभग संन्यास की हालत में हैं. ऐसे में नए दशक में इन पांच नेताओं पर सबकी नजरें रहेंगी. हम आपको बता रहे हैं 2020 के दशक में भारतीय राजनीति पर ये पांच चेहरे छाए रह सकते हैं.