लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के दौरान समस्तीपुर में हुई गिरफ्तारी के कई किस्से हैं. रथयात्री लाल कृष्ण को 23 अक्टूबर 1990 को समस्तीपुर जिला में जिस अधिकारी आरके सिंह ने गिरफ्तार किया था. अब आरा से भाजपा के टिकट पर सासंद चुने गए हैं और एनचडीए की सरकार में मंत्री भी हैं. दूसरी कहानी है जिस अफसर अफजल अमानुल्लाह ने आडवाणी को गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया था, वह सैयद शहाबुद्दीन के दामाद हैं. सैयद शहाबुद्दिन उन दिनों बाबरी मस्जिद आंदोलन समिति के संयोजक थे. वहीं आडवाणी का रथ चालक एक मुस्लिम था.