नई दिल्ली. Lal Krishna Advani Birthday: आज यानी कि 8 नवंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है. आज देश में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत स्थिति की नींव लाल कृष्ण आडवाणी ने ही रखी थी.भाजपा को बनाने में लाल कृष्ण आडवाणी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. लाल कृष्ण आडवाणी कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक लाने का श्रेय लाल कृष्ण आडवाणी को दिया जाता है, जिस वजह से उन्हें पार्टी का लौह पुरुष तो कभी पार्टी का असली चेहरा कहा गया.