खरमास का महीना स्नान और दान के लिए विशेष है. खरमास में ब्रहम मुहूर्त में किसी पवित्र नदी में स्नान करने न सिर्फ पाप खत्म होते हैं बल्कि रोग भी खत्म हो जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति खरमास में पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ दान करता है उसे जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है. उसके जीवन में कोई आभाव नहीं रहता, इसी वजह से खरमास में दान और स्नान जरूरी कहा गया है.