नई दिल्ली. देश भर में करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इस दिन सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन कुवांरी लड़कियां भी व्रत रखती हैं जो कि एक अच्छे पति की प्राप्ति के लिए बिना पानी पीये हुए पूरे दिन रहती है. हर सुहागिन औरत का इस दिन यह सपना रहता है कि इस दिन उनके पति उनके साथ हों और वह अपना व्रत का मुंह देखकर तोड़ें. जिन औरतों के पति बिजी समय की वजह से घर पर नहीं आ पाते हैं वह अपने पति के फोटो और वीडियो कॉल से व्रत तोड़ती हैं.