नई दिल्ली. करवा चौथ का दिन हर सुहागन महिलाओं के लिए बेहद ही खास दिन होता है. सभी इसकी तैयारियों में पहले से जुट जाती है और पूरी श्रद्धा से अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस बार पूरे भारत में करवा चौथ का त्यौहार 17 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि जाने अंजाने में हमसे गलतियां हो जाती है और बाद में इसका असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है. जैसे पति-पत्नी के बीच अनबन, पति के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ना और रिश्तों में दूरियां जैसे समस्याएं आ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसदिन उन बातों का खास ख्याल रखें जो आपके रिश्ते में भरपूर प्यार बनाए रखे और आपके व्रत को सफल बनाए. हम आपको ऐसी 5 जरूरी बातें बताने जा रहे है जो करवा चौथ के दिन किसी भी सुहागन महिलाओं को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.