नई दिल्ली. इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा, लेकिन इस करवा चौथ काफी खास होने वाला क्योंकि 70 साल बाद इस बार रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने वाला है जिसके कारण मार्कण्डेय और सत्यभामा योग बन रहा है. इस कारण करवा चौथ पूजा पर विशेष पूजा माना जा रहा है. आखिर इस पूजा का क्या लाभ होने वाला है, चलिए जानता है.