करवा चौथ पर महिलाए दुल्हन की तरह सजती हैं. पूरे साज श्रृंगार के साथ औरते अपने पति के लिए तैयार होती हैं. पूरे 16 श्रृंगार के साथ सजना काफी उत्सुक से भरा होता है. क्योंकि औरतो के लिए मेकअप करना और खास कर अपने पति के लिए सजना काफी पसंद आता है. इस पूरे 16 श्रृगांर में अगर एक चीज भी छूट जाए तो अधूरा सा लगता है.