नई दिल्ली. कर्तिगाई दीपम साउथ के एक त्योहार में से एक है खासकर तामिलनाडु और केरल में मनाया जाता है. कार्तिगाई दीपम तमिल कैलेंडर के अनुसार पूर्णिमा के दिन आता है. तमिल लोग शाम को मिट्टी के दिए जलाए जाते हैं. कह सकते हैं कि कार्तिगाई पूरी तरीके से दीपों का त्योहार है. इस त्योहार को लोग बुरी शक्तियों से बचने के लिए मनाया जाता है. इस त्योहार के पीछे कापी पौराणिक कथा है.