नई दिल्ली. Imran Khan condemns Citizenship Amendment Bill: संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश किए जाने और लोकसभा में पास हो जाने के बाद में देशभर में हंगामा मचा है. जहां कांग्रेस, सपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं अब पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी नागरिकता संशोधन बिल को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के खिलाफ करार देते हुए पाक के साथ कायम द्विपक्षीय संबंधों के खिलाफ बताया है. पाक पीएम इमरान ने ह्यूमन राइट्स डे यानी मानवाधिकार दिवस के दिन सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए बीजेपी-आरएसएस और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया.