बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Hardik Pandya Girlfriends Photo Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट पिच से ज्यादा अपने रिलेशनशिप और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. आए दिन एक्ट्रेस, मॉडल के साथ दिखने वाले हार्दिक पांड्या के रिलेशनशिप की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविक और लिशा शर्मा के साथ दिखे हार्दिक पांड्या ने इन खबरों को और चर्चा में ला दी और अब उनके देश-विदेश के करोड़ों फैंस इस सवाल का गूगल पर जवाब ढूंढ रहे हैं कि कभी एक्ट्रेश ईशा गुप्ता, कभी एली अवराम, कभी उर्वशी रौतेला, कभी नताशा स्टांकोविक तो कभी लिशा शर्मा के साथ दिखने वाले हार्दिक पांड्या आखिरकार किसके साथ रिश्ते में हैं या सबको घुमा रहे हैं. हालांकि, इनमें से कई एक्ट्रेस हार्दिक पांड्या के साथ अपने रिश्ते की खबरों को झुठला चुकी हैं. तो आइए, देखते हैं हार्दिक पांड्या के गर्लफेंड्स की लिस्ट.
हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता का रिश्ता
क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले हार्दिक पांड्या का एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से नाम तब जुड़ा, जब रुस्तम एक्ट्रेस के हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट्स दिखे. इसके साथ ही कैमरे की जद में भी हार्दिक और ईशा आए, जिसने दोनों के रिश्ते को पब्लिक के सामने कर दिया. हालांकि जब करण जौहर के टॉक शो में विवादित बयान देकर हार्दिक पांड्या फंस गए, तब ईशा गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा कि उनका हार्दिक पांड्या से किसी तरह का रिश्ता नहीं है.
हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला का वायरल फोटो
हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक फोटो पिछले साल वायरल हुआ था, जिसमें इनदोनों के साथ ही क्रुणाल पांड्या भी थे. इस फोटो ने गली-गली में हार्दिक और उर्वशी के रिश्ते की खबर फैला दी. उर्वशी को टीवी शो और अन्य कार्यक्रमों में हार्दिक के जुड़े सवाल पूछे जाने लगे, जिसके बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये लोगों और मीडिया को बताया और गुजारिश की कि हार्दिक से साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है और बार-बार हार्दिक के साथ उनका नाम न जोड़ें, क्योंकि इससे उनकी फैमिली अपसेट है.
हार्दिक पांड्या और एली अवराम का रिश्ता
हार्दिक पांड्या क्रिकेट की पिच पर छक्का जड़ने के साथ ही रोमांस की गलियों में भी चौका जड़ते दिखते हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस और आइटम गर्ल एली अवराम के साथ उनके रिश्ते की खबरें तब चर्चा में आईं, जब दोनों एक साथ पार्टी में दिखे. रातों-रात ये खबर आग की तरह फैल गई कि हार्दिक अब एली के प्यार में गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन समय बीतने के साथ ही हार्दिक पांड्या और एली अवराम के रिश्तों में भी खटास आती गई और दोनों की राहें फिलहाल जुदा हैं.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टांकोविक के बीच क्या चल रहा है?
हाल के दिनों में हार्दिक पांड्या की जिस एक्ट्रेस से रिश्तों की सबसे ज्यादा चर्चा चली है, उसमें डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविक सबसे ऊपर हैं. चर्चा ये भी है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सर्बिया की रहने वाली नताशा को अपनी फैमिली से मिलाया है. हार्दिक और नताशा कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ दिख चुके हैं और माना जा रहा है कि दोनों की रिश्ता परवान चढ़ेगा. हाल ही में दुबई में छुट्टी मनाते दोनों की तस्वीर वायरल हुई है. हालांकि आने वाले समय में ही पता चलेगा कि दोनों कार रिश्ता कहां तक चलेगा.
हार्दिक पांड्या और लिशा शर्मा की नजदीकियां
हार्दिक पांड्या के मॉडल लिशा शर्मा के साथ नजदीकियों की भी काफी चर्चा है. जमशेदपुर में पैदा हुईं लिशा शर्मा फिलहाल मुंबई में रहती हैं और काफी फेमस मॉडल हैं. इस साल हार्दिक पांड्या और लिशा शर्मा का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे. गूगल पर हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड सर्च करने पर लिशा शर्मा का नाम और फोटो सबसे पहले आता है. हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है.