नई दिल्ली. करवाचौथ 2019 17 अक्टूबर के दिन यानी गुरूवार को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और चांद को देखकर व्रत का पारण करती है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं, मेहंदी लगाती हैं और सजती संवरती हैं. इस दिन सरगी का बहुत महत्व होता है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है. देश के अलग अलग हिस्सों में भी करवाचौथ का त्योहार बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस खास मौके पर आप अपनी पत्नी को करवाचौथ की शुभकामनाएं, करवा चौथ 2019 बधाई संदेश, हिंदी शायरी, करवाचौथ मैसेज, SMS से भेजकर करवाचौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.