नवंबर में 16, 19, 25 और 30 तारीख गृह प्रवेश के लिए शुभ है. 16 नवबंर को नक्षत्र अनुराधा होगा. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 7. 6 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 2. 37 मिनट पर खत्म होगा. 19 नवंबर को नक्षत्र सुबह 9. 39 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 9 बजकर 59 मिनट तक चलेगा. इस दौरान नक्षत्र उत्तराषाढ़ा रहेगा. 25 नवंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 6. 52 मिनट पर शुरू होगा जो अगले दिन सुबह 5. 10 मिनट तक चलेगा. नक्षत्र उत्तर भाद्रपद और रेवती रहेगा. 30 नवंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 2.59 मिनट पर शुरू होगा जो अगले दिन सुबह 6. 57 पर खत्म होगा. नक्षत्र रोहिणी रहेगा.