
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपनी तूफानी बैटिंग के चलते नहीं बल्कि क्रिकेट से अचानक ब्रेक लेने के चलते सुर्खियों में बने हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक बीमारी के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है. क्रिकेट जगत को ये हैरान कर देने वाली खबर है. 27 अक्टूबर 2019 को ग्लेन मैक्लवेल ने एडिलेड ओवल में पहले टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी. मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे मैच से एक दिन पहले ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. जिसके बाद चारों तरफ चर्चा आम हो गई कि ग्लेन मैक्सवेल ने ये फैसला मानसिक तौर पर बीमार होने के चलते किया है. मैक्सवेल मैदान पर कब वापस लौटेंगे इस बार में कहा नहीं जा सकता. हरफनमौला और अपने प्यार का खुलकर इजहार करने वाले ग्लेन मैक्सवेल मानसिक तौर पर बीमार हैं इस खबर से सभी स्तब्ध रह गए. ग्लेन मैक्सवेल मौजूदा समय में भारत की विनी रमन के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक दूसरे को बीते दो वर्षों से डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है लेकिन कुछ दिन पहले ऐसा कहा गया कि ये कपल जल्द ही शादी कर सकता है. लेकिन अब ग्लेन मैक्सवेल के मानसिक तौर पर बीमार होने के बाद ये शादी कब होगी कहा कहना मुश्किल है.