विजयादशमी को रावण का पुतला दहन किया जाता है. इस दिन विजयदशमी 8 अक्टूबर को है. इस दिन भगवान राम जी ने 14 साल का वनवास खत्म कर रावण का वध करने के बाद अयोध्या पहुंचे थे. साथ ही देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिनों के युद्ध के बाद महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए विजयादशमी को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों, काम, क्रोध, लोभ, मोह,मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के त्याग करने का प्रेरणा प्रदान करता है.