मां दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है. शारदीय नवरात्रि में नौवें दिन सिद्धयों की देवी सिद्धदात्री की उपासना का जाती है. इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान के साथ और पूर्ण निष्ठा के साथ मां की साधना करनी चाहिए. देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सारे सिद्धियों को प्राप्त किया था. मार्कण्डेय पुराण के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकीम्य, ईशित्व और वशित्व- ये आठ सिद्धिया होती हैं.