नवरात्रि की सप्तमी को मां दुर्गा के 7वें स्वरुप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि का मां काली के नाम से भी पुकारा जाता है. इस बार अष्टमी 5 अक्टूबर को है. मां काली दुष्टों का विनाश करती हैं और अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. मां काली की सच्चे मन से आराधना करने से सारी मुसीबतें दूर होती हैं. इनकी भक्ति से रोग, भय से हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है. देवी कात्यायनी को राक्षसों और पापियों के पाप को नाश करने वाली देवी कहा जाता है.