नई दिल्ली . नवरात्रि नौ दिन का पर्व होता है. इसमें हर दिन मां देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. लेकिन षष्ठी से लेकर विजयदशमी तक के पांच दिन बेहद खास माने जाते हैं. क्योंकि सही मायने में षष्टी से दुर्गा उत्सव की शुरुआत हो जाती है और इसे आखिरी दिन यानि दशमी तक बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. षष्ठी के दिन ही मां दुर्गा की प्रतिमा पंडालों में स्थापित की जाती है. इसके बाद मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही नवरात्रि समाप्त हो जाती है. वहीं विजय दशमी को रावण का पुतला भी दहन किया जााता है.
इस साल शारदीय नवरात्री 29 सितंबर से शुरू हो रही है और 7 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद 8 अक्टूबर को विजय दशमी के साथ ही पूजा खत्म हो जाएगी. दुर्गा पूजा में षष्ठी से दशमी तक के दिन को बेहद खास माना जाता है. क्योंकि षष्ठी के बाद से ही पूजा की धूम-धाम शुरू हो जाती है. खासकर इन पांच दिनों की धूम-धाम पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में देखने को मिलती है. आइये आपको बताते हैं इन पांच दिनों के बारे में.