दिवाली से पहले बंद पड़ी घड़ी को बाहर फेंक देना चाहिए- मान्यता है कि घड़ी से घर की सदस्यों की तरक्की तय होती है. इसलिए दिवाली पर्व से पहले घर में खराब पड़ी या रूकी हुई घड़ी को घर से बाहर फेंक आएं. क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों की भी तरक्की रूक जाती है. दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करते समय खराब घड़ी को घर से बाहर रख दें. इससे मां लक्ष्मी खुश होंगी और आपके घर में उनकी कृपा बरसेगी.